See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-24 07:44:46

हापुड़: ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी ने सौंपा 10 सूत्रीय ज्ञापन, किसानों और मजदूरों के हक की मांग

महामहिम राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

हापुड़ । ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पंडित गोपाल शर्मा ने गरीब किसानों, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं के हक और सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंतन व्यक्त करते हुए महामहिम राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में पंडित गोपाल शर्मा ने जनपद स्थित सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिलों सहित उत्तर प्रदेश की शुगर मिलों पर किसानों का करोड़ों रुपये बकाया होने और भुगतान न होने की समस्या को उठाया। उन्होंने बताया कि गन्ना पेराई सत्र 2024-25 संचालित किया जा रहा है, लेकिन किसानों के गन्ने का समर्थन मूल्य अब तक घोषित नहीं किया गया है। इसके अलावा, उन्होंने किसानों की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू करने की मांग की, जो अभी तक पूरी नहीं हो सकी है। पंडित गोपाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग और राजस्व कर्मियों द्वारा किसानों का शोषण करने का भी जिक्र किया। कई किसान खतौनी में त्रुटियों के कारण तहसील कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर इन समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की मांग की। इस अवसर पर पंडित गोपाल शर्मा के साथ प्रदेश कानूनी सलाहकार पंडित नरेश चंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंडित लोकेश शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा, जिला अध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, पंडित अजय शर्मा, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  ज्ञापन में किसानों, मजदूरों और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा और उनके उत्पीड़न की रोकथाम की मांग की गई।