See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 21:34:04

70 पर्सेंट औरतें आप को वोट दे रही हैं, मर्द भटक जाते हैं : अरविंद केजरीवाल

महिला वोटर्स से अपील की है कि वे मर्दों को बिठाकर समझाएं।

नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 70 फीसदी महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट कर रही हैं, लेकिन मर्द भटक जाते हैं। उन्होंने महिला वोटर्स से अपील की है कि वे मर्दों को बिठाकर समझाएं। आम आदमी पार्टी ने चुनाव में जीत मिलने पर 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के जरिए महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने का वादा किया है। पार्टी और इसके मुखिया अरविंद केजरीवाल को उम्मीद है कि इसकी वजह से आधी आबादी का रुझान उनकी ओर है। हालांकि, भाजपा और कांग्रेस ने 2500 मासिक देने का वादा किया है। दिल्ली के पूर्व सीएम ने गुरुवार को हरि नगर की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार की वजह से दिल्ली में हर परिवार में 20-22 हजार रुपए की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि गलती से भाजपा का बटन दबा दिया तो दिल्ली में रहने लायक नहीं बचेंगे। पड़ोस में भी बता देना कई बीजेपी-बीजेपी करते रहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा समझदार होती हैं और वह जानती हैं कि घर कैसे चलता है। केजरीवाल ने कहा, 'एक सर्वे हुआ है अभी। सर्वे में यह निकलकर आया कि दिल्ली की 70 पर्सेंट औरतें आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं क्योंकि औरतों को पता है कि केवल आम आदमी पार्टी काम आएगी। ये मर्द थोड़े से भटक जाते हैं। वो थोड़े बहुत कभी-कभी बीजेपी में चले जाते हैं। मर्दों को घर में बिठाकर समझाना कि ये बीजेपी कुछ काम नहीं आने वाले। बीजेपी धोखेबाज पार्टी है, गुंडों की पार्टी है। काम तो हमारा अरविंद केजरीवाल ही आएगा।' केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद हर महीने हर महीने महिलाओं को 2100-2100 रुपए की योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले कह रहे हैं कि केजरीवाल औरतों को बिगाड़ रहे हैं। आप प्रमुख ने दिल्ली में गुरुवार को प्रचार में उतरे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यूपी में स्कूलों की हालत बहुत खराब है, वह अपने शिक्षा मंत्री को वहां भेजकर सिखा सकते हैं कि स्कूलों को कैसे ठीक किया जाए। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पूरी दिल्ली से सीवर लाइन खराब होने की शिकायतें मिल रही हैं वह चुनाव जीतने के बाद पुरानी सीवर लाइनों को बदलवाएंगे।