See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 21:33:49

अयोध्या में पधारे श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र महाराज की प्रथम वर्षगांठ पर धूमधाम से मनाया उत्सव, किया गया प्रसाद वितरण

अयोध्या में पधारे श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र महाराज की प्रथम वर्षगांठ पर धूमधाम से मनाया उत्सव, किया गया प्रसाद वितरण

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। अयोध्या में पधारे श्री मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी महाराज की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में देवी मंदिर साठा में भव्य उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जमकर आतिशबाजी की और प्रसाद का वितरण किया।   

कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में 1100 दीपक जलाए गए, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। महिला श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया। साथ ही, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया गया, जिससे मंदिर प्रांगण में भक्तिभाव का संचार हुआ।   

इस मौके पर देवी मंदिर के पुजारी सौरभ शर्मा और अन्य प्रमुख श्रद्धालु, जिनमें संजीव शर्मा, सुमित शर्मा, नितिज्ञ गुप्ता, अनुज अग्रवाल, शिवम, आशू, हृदय भारद्वाज, निकुंज (छोटा रिपोर्टर), मधु सिंगल, रूपाली शर्मा, मोहिनी शर्मा, रेशु शर्मा, नीलम, हिमिका, हार्दिक, भूमिका शर्मा, और काव्य भारद्वाज शामिल थे, ने उत्सव में भाग लिया।   

इस कार्यक्रम ने न केवल भक्तों को एकजुट किया, बल्कि सभी को भगवान रामचंद्र जी के आदर्शों को याद करने और उन्हें अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। श्रद्धालुओं ने इसे क्षेत्र में भक्ति और उत्सव का एक अनोखा उदाहरण बताया।  


कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भगवान राम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।