See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 19:08:15

लूट की कोशिश करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अपराध शाखा एवीटीएस फरीदाबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है

फरीदाबाद । लूट की कोशिश करने वाले दो आरोपियों को अपराध शाखा एवीटीएस फरीदाबाद की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार काे बताया कि अपराध शाखा की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना मिली की दो नौजवान लडके बिना नम्बर की मोटरसाईकिल व अवैध हथियार लेकर आने जाने वाले वाहन चालकों को लूटने की फिराक में खड़े है, प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाही करते हुए अपराध शाखा की टीम ने मोहम्मद राशिद और मोहम्मद मुफीद वासी गांव बादली पुन्हाना जिला-नुहूं को मुम्बई हाईवे फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से मौका पर एक लोहा सरिया, देशी कट्टा व जिंदा कारतूस तथा चोरी की हुई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। जिसके संबंध में थाना सेक्टर-58 में लूट के प्रयास व अवैध हथियार रखने की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में बतलाया उन्होंने वारदात में शामिल मोटरसाईकिल को दिल्ली से चोरी किया था। अपराधिक रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया की आरोपी पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके है। जिनको पुछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।