See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 19:06:54

नशा तस्करी मामले में 19 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ रिंकू गांव टुण्डला मण्डी अम्बाला का रहने वाला है।

फरीदाबाद । नशा तस्करी मामले में 19 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गुरुवार काे अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ रिंकू गांव टुण्डला मण्डी अम्बाला का रहने वाला है। वर्ष 2006 में वह अपने साथी रणजीत और लखवीर के साथ एक गाडी में चुरा डोडा पोस्त लेकर फरीदाबाद होते हुए अंबाला जा रहा था। फरीदाबाद पुलिस टीम ने नवलू कॉलोनी त्र.ञ्ज रोड पर गाड़ी को रुकवाया तो 2 आरोपी लखवीर और राकेश ञ्च रिंकू मौका से भाग गए, एक आरोपी रणजीत को गाडी सहित काबू किया गया। मौके पर गाड़ी से 200 किलो चुरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिस पर थाना शहर बल्लबगढ़ में मामला दर्ज किया गया। मामले में आगे कार्रवाई करते हुए भागे हुए एक आरोपी आरोपी लखवीर को भी वर्ष 2006 में ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी राकेश उर्फ रिंकू (38) अपनी गिरफ्तारी से बचता हुआ फरार चल रहा था तथा स्थान बदलकर रह रहा था। आरोपी को वर्ष 2007 में पुलिस पीओ घोषित किया गया था। जिसको अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर अम्बाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी आरोपी ऑटो चलाने का काम करता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।