See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 18:45:48

राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय, बुलंदशहर में आज राष्ट्रीय सेवा योजना का द्वितीय एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं इतिहास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर पराक्रम दिवस के उपलक्ष्य में किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डी.ए.वी. डिग्री कॉलेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश गर्ग, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल एवं अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण करके की।


मुख्य अतिथि डॉ. राजेश गर्ग ने सुभाष चन्द्र बोस के प्रेरणादायक जीवन और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने नेता जी की दृढ़ इच्छाशक्ति और नेतृत्व क्षमता पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वसुंधरा सक्सेना तथा छात्राओं ने भी सुभाष चन्द्र बोस के योगदान पर चर्चा की।


अंत में प्राचार्या डॉ. अंशु बंसल ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद ज्ञापित किया और छात्राओं को नेता जी के आदर्शों का पालन करने तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूर्णिमा सिंह ने किया। कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मीना सक्सेना की सराहना की गई।


इस कार्यक्रम ने छात्राओं को राष्ट्रीय एकता और स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के बारे में गहरे विचार करने का अवसर प्रदान किया।