See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 18:39:17

डायल 112 टीम ने लावारिस बैग मालिक को लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

डायल 112 टीम ने लावारिस बैग मालिक को लौटाकर पेश की ईमानदारी की मिसाल

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों ने ईमानदारी और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए रास्ते में मिले एक लावारिस बैग को उसके असली मालिक तक पहुंचाया।  


दिनांक 22 जनवरी 2025 को पीआरवी-5550 पर तैनात हैड कांस्टेबल चन्द्रपाल और होमगार्ड आफाक हुसैन को थाना सलेमपुर क्षेत्र के ग्राम मुकीमपुर में बुद्धवार पैठ के पास एक लावारिस बैग मिला। जांच करने पर बैग में ₹1,95,000 नकद और कुछ अन्य सामान पाया गया।  


पुलिसकर्मियों ने अथक प्रयास करते हुए बैग के मालिक का पता लगाया। बैग निशा किन्नर का निकला, जिसे पुलिस ने रुपये और अन्य सामान के साथ सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। बैग और रुपये मिलने पर निशा किन्नर और स्थानीय जनता ने पुलिस की ईमानदारी की सराहना करते हुए उनका धन्यवाद किया।  


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया।