See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 18:37:26

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

नेता जी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,
बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। शासन के निर्देशानुसार नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु पुलिस लाइन में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मानव श्रृंखला का निरीक्षण किया और उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।  

जिलाधिकारी ने शपथ दिलाते हुए कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि दोपहिया वाहन चलाते समय बीआईएस मानक हेलमेट का उपयोग करें और पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनाएं। चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। तेज गति, गलत दिशा में वाहन चलाने और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें। इसके अलावा, नशे की स्थिति में वाहन न चलाने और सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की मदद के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया।  

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयासों से संभव है। उन्होंने उपस्थित लोगों को याद दिलाया कि परिवार और बच्चे घर पर हमारी सुरक्षित वापसी का इंतजार करते हैं, इसलिए सावधानीपूर्वक वाहन चलाना हर व्यक्ति का कर्तव्य है।  

कार्यक्रम में एसएसपी श्री श्लोक कुमार, एसपी सिटी श्री शंकर प्रसाद, एसपी देहात श्री रोहित मिश्र, एआरटीओ श्री राजीव बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए यातायात नियमों के पालन के लिए सभी को प्रेरित किया गया।