See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 03:02:00

पैसे को लेकर सीएनजी पंप कर्मचारी से मारपीट

युवकों ने कर्मचारी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी

नोएडा  दादरी (संवाद) जीटी रोड स्थित सीएनजी पंप पर कार सवार लोगों का खुले पैसे को लेकर पंप कर्मचारी के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने कर्मचारी के साथ  लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। पुलिस ने बताया कि जीटी रोड पर सिंह आईजीएल सीएनजी पंप है। पंप पर सोमवार रात करीब 10 बजे एक कार आई। सीएनजी लेने के बाद खुले पैसे को लेकर कर्मचारी का कार सवार युवकों के साथ विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने कर्मचारी मोनू के साथ गाली गलौज की और लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। पंप मैनेजर रतन सिंह ने तीन-चार अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।