See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 02:48:37

हापुड़ में तीन टप्पलबाजों ने महिला को सम्मोहित कर सोने के कुंडल चुरा लिए

एक महिला को बेटे के कष्ट दूर करने का झांसा देकर सम्मोहित कर लिया और उसके कानों के सोने के कुंडल उतारकर फरार हो गए।

हापुड़  । जनपद हापुड़ के हापुड़ देहात थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। देवनंदनी अस्पताल के सामने तीन टप्पलबाजों ने एक महिला को बेटे के कष्ट दूर करने का झांसा देकर सम्मोहित कर लिया और उसके कानों के सोने के कुंडल उतारकर फरार हो गए।  घटना के बाद महिला को होश आया तो उसने खुद को ठगा हुआ पाया। वह सड़क पर गिरकर जोर-जोर से रोने लगी और अपने कुंडल वापस दिलाने की गुहार लगाने लगी। महिला का नाम नीतू है, जो भीमनगर की निवासी बताई जा रही है। घटना उस समय घटी जब नीतू किसी काम से बाजार से घर लौट रही थी।  पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि टप्पलबाजों ने बड़ी चालाकी से महिला को झांसा देकर सम्मोहित किया और उसका कीमती गहना लेकर भाग गए।  फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टप्पलबाजों का सुराग मिल सके। स्थानीय लोगों ने घटना पर गहरा रोष व्यक्त किया है और पुलिस से अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।  इस घटना ने इलाके में डर का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और अनजान व्यक्तियों के झांसे में न आने की अपील की है।