See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-23 02:47:14

मानसिक रूप से बीमार युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

जावेद पिछले तीन साल से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था।

हापुड़  जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव देवली निवासी 28 वर्षीय जावेद की बुधवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। जावेद पिछले तीन साल से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा था। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।  मृतक के पिता मुस्ताक ने बताया कि बुधवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे जावेद अचानक घर से बाहर निकल गया। जब वह घर पर नहीं मिला, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान, गांव के पास स्थित ब्रह्मगढ़ी रेलवे फाटक के पास भीड़ देखी गई। जब परिवार वहां पहुंचा, तो रेलवे ट्रैक पर एक क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव की पहचान जावेद के रूप में की गई।  मुस्ताक ने बताया कि जावेद किसी तरह रेलवे लाइन तक पहुंच गया था, जहां यह हादसा हुआ। परिजनों ने जावेद की मानसिक स्थिति का हवाला देते हुए इसे दुर्घटना बताया।  सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।  इस घटना से गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जावेद के परिवार को सांत्वना दी और परिजनों से दुःख साझा किया। पुलिस ने घटना को आत्महत्या या दुर्घटना मानते हुए जांच पूरी कर ली है।