See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-22 21:59:01

मिलावटखोरों पर कार्यवाही न होने से मिलावटखोरों का धंधा जोरों पर,शाम को आते है खाद्य सुरक्षा अधिकारी

मिलावटखोरों पर कार्यवाही न होने से मिलावटखोरों का धंधा जोरों पर,शाम को आते है खाद्य सुरक्षा अधिकारी

उजाला हितैषी एक्सप्रेस

गुलावठी !  नगर में खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी की शिकायत  आए दिन जिला प्रशासन तक पहुंचती हैं, लेकिन तब भी खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मिलावटखोरों पर कार्यवाही करने से कतराते हैं। बीती देर शाम जब एफएसओ (खाद्य सुरक्षा अधिकारी) महेश कुमार अचानक गुलावठी पहुंचे तो साप्ताहिक बाजार बंदी के दिन मंगल को भी बेधड़क दुकान खोलकर खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप मच गया

भाकियू ने डीएम साहिबा से शिकायत कर  कार्यवाही की मांग की है।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेश कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने 

मिलावटखोरी की कोई शिकायत नहीं मिली है शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। 

मिलावट खोरी करने वाले किसी भी मिलावट खोर को किसी की भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा !