See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-22 21:56:26

अपह्रत मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद, अपहरण करने वाले तीन अभियुक्त घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

अपह्रत मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद, अपहरण करने वाले तीन अभियुक्त घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

शिकारपुर : छतारी अवगत कराना हैं कि दिनांक 21/22/01/2025 की रात्रि में डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाशो द्वारा मनोज कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी मौ. जैन चौक कस्बा व थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर का अपहरण कर लिया गया है इस सूचना पर छतारी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपह्रत को मात्र चार घंटे में सकुशल बरामद कर लिया गया तथा घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त गाडी व अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया एक अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फारार हो गया जिसकी गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे है शीघ्र ही अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छतारी पर मुअसं-21/25 धारा 115(2), 352, 140(1) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता पिन्टू उर्फ अवनीश कुमार पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम टुण्डाखेडा थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, सुगड़पाल उर्फ घासी पुत्र दामोदर निवासी उपरोक्त, प्रशान्त कुमार पुत्र रामलक्ष्मण सिंह निवासी ग्राम सरभन्ना थाना छतारी जनपद बुलन्दशहर, बरामदगी एक होंडा सिटी गाडी नं0-DL 3CBE 5372 (घटना में प्रुयक्त), एक तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू नाजायज, अभियुक्त पिन्टू उर्फ अवनीश का आपराधिक इतिहास मुअसं-314/23 धारा 323,506,507 भादवि थाना छतारी बुलन्दशहर, मुअसं-361/23 धारा 323,324,504,506 भादवि थाना छतारी बुलन्दशहर, मुअसं-327/24 धारा 115(2), 191(1),191(3),296,351(2),352,79बीएनएस थाना छतारी बुलन्दशहर, गिरफ्तार करने वाली टीम सन्दीप कुमार थाना प्रभारी छतारी, एस आई तारा सिंह, एस आई हरपाल सिंह, एस आई उदयवीर सिंह, एस आई शैतान सिंह, एस आई विशाल प्रताप सिंह, एस आई यशपाल सिंह, एस आई राजीव उपाध्याय, एस आई शीलेन्द्र प्रताप सिंह, एस आई कमल प्रताप, संजय शर्मा, अरूण कुमार, धीरज त्यागी, दिनेश कुमार, लोकेश कुमार,  ।