See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-22 21:10:51

दिव्यांग की दुकान का ताला तोड़कर सामान भरकर ले गए दबंग

दिव्यांग की दुकान का ताला तोड़कर सामान भरकर ले गए दबंग

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

जहाँगीराबाद। नगर के शिकारपुर बस स्टैंड के निकट स्थित कुछ दबंगों द्वारा एक विकलांग की दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा सारा गायब करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। 

      जानकारी के मुताबिक शिकारपुर बस स्टैंड के निकट अंसारी बिरादरी के कब्रिस्तान स्थित हैं। इन्हीं कब्रिस्तानों के बाहर कुछ दुकानें बनी हुई हैं जो किरायेदारी पर दी हुई हैं। इन्ही दुकानों में से एक दुकान जोगेंद्र पुत्र मेवाराम सैनी ने किराए पर ली हुई है। जोगेंद्र दिव्यांग होने के कारण मोटर साईकल मैकेनिक का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। जोगेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि बुधवार को कब्रिस्तान की देखरेख के कार्य से जुड़े दो दबंग उसकी दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान भरकर ले गए और दुकान पर अपना ताला डाल दिया। पीड़ित ने पुलिस से इस मामले में दबंगों के खिलाफ कार्यवाही की गुहार लगाई है। वहीं दिल्ली गेट पुलिस चौकी इंचार्ज ने इस मामले से जुड़ी कोई भी तहरीर प्राप्त होने से ही इंकार कर दिया। जबकि पीड़ित और उसके भाई का दावा है कि उन्होंने चौकी इंचार्ज को ही तहरीर दी है। वहीं तहरीर देने के बाद दबंगों की ओर से फैसला करने का दबाव बनाने के लिए कुछ लोग पीड़ित के घर ही आ धमके जिससे वह और भी ज्यादा सकते में आ गया। जहाँगीराबाद पुलिस द्वारा इस मामले में शिथिलता बरतती देख पीड़ित दिव्यांग ने एसएसपी के कार्यालय में शिकायत करने की बात कही है।