See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-22 21:01:26

कार बेचने के नाम पर 3.75 लाख रूपये ठगे

कार बेचने के नाम पर 3.75 लाख रूपये ठगे

उजाला हितैषी एक्सप्रेस,

बुलंदशहर। छतारी क्षेत्र के समसपुर गांव निवासी किसान के साथ एक युवक ने ऋण बकाया वाली कार बेचकर सीधे साधे किसान के साथ धोखाधड़ी की। आरोपी ने किसान से कार के नाम पर 3.75 लाख रुपये ऐंठ लिए। कुछ दिन बाद फाइनेंस कंपनी के लोग आए और पीड़ित के पास से कार लेकर चले गए। तब पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त विवरणनुसार समसपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर एक ईको कार बेचने का विज्ञापन देखा था। उस पर दिए गए नंबर पर पीड़ित ने फोन किया और खरीदने की बात कही। इसमें खुर्जा नगर के झमका गांव निवासी अमरीश से पीड़ित की फोन पर बात हुई। 30 दिसंबर 2024 को अमरीश ने शिकारपुर में पीड़ित को कार दिखाई। इसमें 3 लाख 95 हजार रुपये में कार का सौदा तय हुआ। तभी पीड़ित ने अमरीश को दो हजार रुपये दे दिए।

31 दिसंबर को अमरीश ने ऑनलाइन 20 हजार रुपये और ले लिए। एक जनवरी 2025 को शिकारपुर में पीड़ित ने अमरीश को 3.50 लाख रुपये नकद दिए जिसकी वीडियो भी बनाई गई। इसके बाद पीड़ित ने कार खरीद ली। अमरीश ने पीड़ित से कहा कि कार में सीएनजी० लगवाने के लिए उसने आरसी०एजेंसी में दी है। वह वहां से लाकर पीड़त को दे देगा। सात जनवरी को फाइनेंस कंपनी के लोग आए तो उन्होंने बताया कि कार पर पांच लाख रुपये का ऋण बकाया है। किस्त नहीं देने के चलते वह कार जब्त करके ले गए। वहीं सीओ० डिबाई शाेभित कुमार ने बतया कि आरोपी अमरीश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक लाख रुपये बरामद किए गए हैं।