See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 20:50:11

हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना तीनों तहसीलों में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में तहसील दिवस सम्पन्न*

जनपद की तीनो तहसीलो में प्राप्त हुई 66 शिकायतें, 11 का मौके पर कराया गया निस्तारण*


*हापुड़।* हापुड़ जनपद की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

धौलाना तहसील में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 32 शिकायतें प्राप्त हुई और 06 का मौके पर निस्तारण हुआ। जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत का समाधान पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना चाहिए एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए।

इस मौके पर उप जिलाधिकारी धौलाना, तहसीलदार धौलाना , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इसके साथ ही हापुड़ तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 24 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। वहीं गढ़मुक्तेश्वर तहसील में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में 10 शिकायतें प्राप्त हुई।