See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 18:31:38

बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में डेढ़ दर्जन घायल

बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में डेढ़ दर्जन घायल

डिबाई। रविवार/सोमवार की देर रात्रि में एनएच 509 स्थित महादेव चौराहे पर स्लीपर कोच प्राइवेट बस और मालवाहक ट्रक के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। जिसकी सूचना पर न सिर्फ प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र राठौर बल्कि सीएचसी प्रभारी भी अपनी पूरी टीम को लेकर पहुंच गए। जिन्होंने आनन फानन में बस एवं ट्रक में सवार सभी घायलों को निकाल कर उपचार हेतु सीएचसी भेज दिया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 8 घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। जबकि शेष घायलों को एंबुलेंस द्वारा उनके गंतव्य की ओर भेज दिया गया। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र राठौर, नगर चौकी प्रभारी अशोक कुमार तथा दौलतपुर चौकी प्रभारी ने भारी मशक्कत करके बस की खिड़की को काट कर बस ड्राइवर को जिंदा निकाल पाने में सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि जिस स्थिति में दोनों वाहनों की भिड़ंत हुई उस स्थिति में प्रथम दृष्टया बस ड्राइवर के दोनों पैर बुरी तरह फंसे हुए थे। जिनको निकालने की जल्दबाजी निश्चित ही ड्राइवर की जिंदगी के लिए जोखिम भरी हो सकती थी। इसी बीच घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम डिबाई कमलेश कुमार गोयल भी घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां उन्होंने मौजूद स्वास्थ विभाग की टीम से घायलों के बारे में जानकारी ली। मौके पर पहुंचे एसडीएम डिबाई से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात्रि लगभग 11:30 बजे नगर के घंटाघर की ओर से आती हुई एक कार तीव्र गति से अचानक नेशनल हाई वे पर आ गई। जिसको अचानक सामने देख कर बुलंदशहर की ओर से आते हुए ट्रक ड्राइवर के हाथ पांव फूल गए। साथ ही उक्त कार को बचाने के उद्देश्य से ट्रक ड्राइवर ने अपने ट्रक को डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में मोड दिया। घटना इतनी तीव्र थी कि तभी सामने से नरौरा की ओर से आती हुई स्लीपर कोच प्राइवेट बस और उक्त ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में अधिकांश यात्री जनपद रामपुर क्षेत्र के निवासी थे। जो कि उक्त बस से जयपुर जा रहे थे। वहीं हादसे पर बजरंग दल के भू-प्रकाश बजाज का कहना है कि जल्द ही डिबाई के सबसे व्यस्तम चौराहों पर ब्रेकर लगवाने की मांग उठाई जाएगी जिससे ऐसे हादसे दोबारा न हों।


बॉक्स - *बड़ा हादसा टला... दे गया सबक....*


*महादेव चौराहे सहित अन्य डिवाइडर कट पर है स्पीड ब्रेकरों की आवश्यकता*


डिबाई। रविवार/सोमवार की मध्य रात्रि नगर के प्रमुख चौराहे पर हुए बस और ट्रक भिड़ंत हादसे में भले ही कोई जनहानि नहीं हुई। परन्तु हर घटना की तरह ये घटना भी शासन प्रशासन को एक बड़ा संदेश दे कर गई है। इस घटना पर जनमत के अनुसार रात्रि लगभग 8 बजे के बाद  बुलंदशहर - बदायूं की ओर से आने वाले अधिकांश वाहन नेशनल हाई वे होने के चलते अपनी पूरी गति से दौड़ते हैं। लेकिन इससे इतर नगर को अलग अलग हिस्सों से हाइवे को जोड़ने वाले मार्गों से आने वाले दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों के अचानक अथवा तीव्र गति से हाइवे पर आजाने के चलते कई बार इस तरह की घटनाएं होते होते बची हैं। परन्तु समाज के प्रमुख तथा जिम्मेदारों द्वारा उदासीनता दिखाने के चलते या फिर कहें तो किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार के चलते अभी तक किसी जनप्रतिनिधि अथवा प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। इसी क्रम में जन चर्चाओं के अनुसार क्षेत्रवासियों की मांग है कि एनएच 509 पर स्थित कुबेर इंटर कॉलेज वाले कट पर, पैंठ चौराहे वाले कट पर, महादेव चौराहे, डाक बंगला रोड वाले कट पर तथा कृषि उत्पादन मंडी समिति गेट वाले कट पर एनएच द्वारा माध्यम स्तरीय गति नियंत्रक अथवा ब्रेकर बनाए जाने अत्यंत आवश्यक हैं। वहीं दूसरी ओर  गैस एजेंसी रोड, डाक बंगला रोड, घंटाघर रोड, रामलीला मैदान रोड, स्टेट बैंक मोड, धर्मपुर पैठ चौराहा रोड जैसे लिंक रोड पर नगर पालिका परिषद द्वारा भी स्पीड ब्रेकरों के बनाए जाने की अत्यंत आवश्यकता है। क्योंकि इन मार्गों से देर शाम अथवा अलग सुबह अचानक प्रकट होने वाले बाइकर्स और चार पहिया वाहनों के कारण हाइवे पर फर्राटा भरने वाले वाहनों को अपनी दिशा बदलने पर दुर्घटना होना संभावित हो जाता है। जिसे केवल गति नियंत्रक अथवा स्पीड ब्रेकरों की मदद से ही रोका जा सकता है।