See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 18:00:28

बजट में संशोधन के लिए वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन

बजट में संशोधन के लिए वित्त मंत्री को भेजा ज्ञापन

उजाला हितैषी एक्स्प्रेस,

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश कुमार के आवाहन पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। बुलंदशहर जिला मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग के नेतृत्व में जिलाधिकारी श्रुति शर्मा को ज्ञापन दिया गया।

स्याना में जिला उपाध्यक्ष पंकज सिंघल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को तथा सिकंदराबाद में नगर अध्यक्ष मोहित शर्मा के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद को ज्ञापन सौंपा गया।

जिलाध्यक्ष दीपू गर्ग ने बताया कि आगामी बजट में आयकर छूट सीमा 10 लाख रुपये करने, जीएसटी स्लैब घटाने, 28% जीएसटी दर समाप्त करने, 60 वर्ष से अधिक आयु के पंजीकृत व्यापारियों को 20 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने, और 25 वर्षों से अधिक पंजीकृत व्यापारियों को विशेष सम्मान प्रदान करने की मांग की गई है।

ज्ञापन देने वालों में युवा जिला अध्यक्ष हरीश सिंघल, जिला संगठन मंत्री गौरव गुप्ता, कार्यालय प्रमुख राजेश कुमार, जिला मंत्री जितेंद्र तायल, संजीव गर्ग, पंडित जी, मनोज गुप्ता आदि शामिल रहे।