See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-23 11:28:54

नगर पालिका द्वारा बढ़ाये गए टैक्स को वापिस लेने की भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रखी मांग

उत्तर प्रदेश में महंगाई पर नहीं लग रही रोक, दिन पर दिन बढ़ती जा रही महंगाई,

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में महंगाई पर नहीं लग रही रोक, दिन पर दिन बढ़ती जा रही महंगाई, ऐसे ने नगर पालिका लोगों पर और अधिक लगा रही टैक्स, जिसे व्यापारी और गरीब लोगों महंगाई के बोझ में दबती जा रही। जिसका विरोध होना शुरु हो गया। जिसकी शुरुआत आज भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जिलाधिकारी के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर की गई। व्यापारियों की परेशानियों को दूर करने के लिए भारती उद्योग व्यापार मंडल ने उठाया सर्वप्रथम कदम। व्यापारियों को अतिरिक्त टैक्स देने में मिल सकती है राहत।बता दें कि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर नगर पालिका द्वारा 19 फीसदी ग्रह कर और जलकर बढ़ाने के लिए विरोध किया गया, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में सैकड़ो  व्यापारियों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और कहा की बुलंदशहर नगर में नगर पालिका द्वारा 20 नवंबर को हुई  बोर्ड बैठक में 19 फीसदी गृहकर व जलकर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है व्यापारियों व गरीब जनता पहले से ही बढ़ती हुई महंगाई की मार से त्रस्त है और उस पर गृह कर और जलकर का बढ़ाना उन पर अनावश्यक बोझ को बढ़ा दिया है जिससे उनका घरेलू बजट बिगड़ जाएगा इससे पूर्व सत्र में भी नगर पालिका द्वारा  गृहकर व जलकर टैक्स काफी मात्रा में भी बढ़ाया गया था  जिसका व्यापारियों और जनता ने काफी विरोध किया था। बुलंदशहर नगर में नगर पालिका द्वारा विकास के नाम पर अभी तक ना तो सड़के ठीक हुई है सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं बरसात के जाने के बाद भी अभी तक सड़कों की मरम्मत नहीं हुई है जगह-जगह स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है पार्कों के रखरखाव की और भी नगर पालिका का कोई ध्यान नहीं है शहर की समस्याओं को लेकर नगर पालिका पूरी तरह उदासीन है और नगर पालिका द्वारा टैक्स बढ़ाया जा रहा है जो की बिल्कुल अनुचित है इस प्रकार आए दिन टैक्स बढ़ने वह महंगाई ने गरीब जनता की कमर तोड़ी हुई है अब फिर एक बार गृह कर और जलकर को बढ़ता देख व्यापारियों व जनता में काफी रोष है  जो 19 फीसदी टैक्स बढ़ाया गया है उस टैक्स को घटाकर 5 फीसदी किया जाए  अगर टैक्स कम नहीं किया गया तो भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व बुलंदशहर नगर की जनता आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा। ज्ञापन देने में युगल गोस्वामी, राजकुमार सैनी, गुफरान गाजी, शैलेंद्र कुमार, आकाश अग्रवाल, रमन शर्मा, तुषार अग्रवाल, लोकेश गर्ग, मुनेश कुमार, साजिद गाजी, मुकुल गोयल, पुष्पेंद्र चौधरी, अमित चौधरी, आकाश गुप्ता,वहीद गाजी, चंद्रेश सैनी, सुनील रस्तोगी, निशांत भारद्वाज, विष्णु सैनी, विनय अग्रवाल, चारु गर्ग, आदि मौजूद रहे।