See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 17:27:42

गढ़मुक्तेश्वर। तहसील क्षेत्र में अवैध रुप से कृषि भूमि पर प्लॉटिंग का कार्य जोरों पर चल रहा है,अधिक संख्या में प्रोपट्री डीलर कृषि भूमि को सस्ते रेटों में खरीदकर बिना आबादी में दर्ज और एचपीडीए से रजिस्ट्रर्ड कराए बिना ही घोड़ा फार्म में प्लाटिंग कर रहे हैं,

Dayanand Kumar

गढ़मुक्तेश्वर में अवैध प्लॉटिंग का काला कारोबार जोरो पर



गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अतर्गत  सूत्रों से अमृत जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि पूर्व में एचपीडीए द्वारा कार्रवाई तो की गई हैं, लेकिन उसके कुछ दिन बाद फिर से प्लाटिंग का कार्य शुरु कर दिया जाता है। इसके अलावा प्रोपट्री डीलर कई स्थानों पर कृषि भूमि को खरीद लेते हैं, जिसको बिना आबादी में दर्ज कराए ही प्लाटिंग करना शुुरु कर देते हैं।

एचपीडीए द्वारा कार्रवाई में औपचारिकताएं निभाई जाती हैं।

यदि सर्किल रेट की बात की जाए तो गढ़ में कई प्रोपट्री डीलर ऐसे हैं, जो कई बीघा कृषि भूमि कम पैसों में खरीदकर उसको प्लॉट के रूप में बेचने का काम करते हैं, जिसमें प्रोपट्री डीलर खरीदार से सर्किल रेट से अधिक रेटों में भूमि को अच्छे पैसों में बेचकर कमाई करते हैं।

गढ़मुक्तेश्वर जेई पीयूष जैन का कहना है कि जल्द ही इन जगहों को चिन्हित कर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी