See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 09:56:59

जनपद हापुड़ में पत्रकार के साथ हुई ठगी के मामले में पीड़ित पत्रकार ने तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र देकर लगाई थी न्याय की गुहार नहीं हो पाई कोई भी सुदृढ़ करवाई

Dayanand Kumar


जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र ग्राम वनखडा निवासी रविंद्र सक्सेना पत्रकार के साथ राजीव शर्मा निवासी ग्राम डोला जनपद बागपत के द्वारा लगभग तीन लाख रुपए की ठगी हुई थी पीड़ित पत्रकार ने पहले पुलिस कप्तान हापुड़ को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी 1 वर्ष पूर्व पुलिस ने आरोपी राजीव शर्मा को बुलाकर पीड़ित रविंद्र सक्सेना पत्रकार को राजीव शर्मा से एक लाख की रकम दिलवाकर बाकी रकम का अप्रैल 2024 का समय दे दिया गया था परंतु अप्रैल 2024 बीत जाने के बाद पीड़ित रविंद्र सक्सेना पत्रकार ने आरोपी राजीव शर्मा से फोन द्वारा संपर्क साधा पीड़ित रविंद्र सक्सेना को आरोपी राजीव शर्मा ने पहले तो गंदी-गंदी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी उसके पश्चात आरोपी राजीव शर्मा ने अपना फोन नंबर ही बदल डाला पीड़ित रविंद्र सक्सेना पत्रकार न्याय के लिए तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र दिया जिसमें तहसील दिवस में थाना बाबूगढ़ को तत्काल कार्रवाई के लिए आदेशित किया परंतु थाना बाबूगढ़ पुलिस ने आरोपी राजीव शर्मा से साट गांठ कर रिपोर्ट प्रेषित कर दी गई और मामले को ठंडा बिस्तर में डाल दिया गया । प्रार्थना पत्र देने के 25 दिन बाद भी संबंधित थाना बाबूगढ़ की तरफ से कोई भी सख्त कार्रवाई नहीं की है पीड़ित रविंद्र सक्सेना पत्रकार ट्विटर के द्वारा अपनी कार्रवाई को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस डीजीपी से न्याय की गुहार लगाई है एक पत्रकार को भी ठगो ने नहीं बक्शा अब देखना यह है कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उत्तर प्रदेश डीजीपी लखनऊ से न्याय की गुहार लगाने पर पीड़ित रविंद्र सक्सेना पत्रकार को क्या न्याय मिलता है