See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-23 11:26:56

ईओ साहब एक नजर इधर भी

खुर्जा बस स्टैंड के निकट अम्बेडकर पार्क के बराबर में अतिक्रमण इतना फेला हुआ है कि यात्री खड़े नहीं हो सकते

शिकारपुर।  नगर के खुर्जा बस स्टैंड के निकट अम्बेडकर पार्क के बराबर में अतिक्रमण इतना फेला हुआ है कि यात्री खड़े नहीं हो सकते अतिक्रमण करने वाले अपने आप में कहते है कि नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी हमारे से कुछ भी नहीं बोल सकते क्योंकि हम समय से ही नगर पालिका के कर्मचारियों कि व्यवस्था कर देते है हम तो कई सालों से अम्बेडकर पार्क के बराबर में ही अतिक्रमण करके रह रहे हैं शाम होते ही अम्बेडकर पार्क के बराबर में अवैध रूप से खोखे रखें हुए है जिन पर शराब पी लाई जाती है शराब पी लाने वाले इतने दबंग है कि वे ना तो स्थानीय पुलिस से डरते हैं और ना ही नगर पालिका की टीम से अम्बेडकर पार्क के बराबर में अतिक्रमण इतना फैला हुआ है कि कहने ही क्या एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मनोज कुमार, कहता है कि तुम आराम से शराब पिए यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं आयेगा इतनी तो मेरी खुर्जा अड्डे पर चलती है सबसे बड़ी बात यह है कि खुर्जा अड्डे पर यात्री हर समय खड़े रहते है अब से पूर्व में भी नगर पालिका के सभासद द्वारा कई बार अम्बेडकर पार्क के बराबर में अतिक्रमण हटाने को लेकर आवाज उठाई गई है लेकिन नगर पालिका द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती है अब देखना यह होगा कि नगर पालिका की टीम अतिक्रमण हटवाती है या नहीं सोचने का विषय ?