See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 09:05:19

बिट्टू ने दिल्ली के लोगों से की ‘आप’ के बहकावे में नहीं आने की अपील

भ्रष्टार के मामले में आप के कई नेताओं को जेल जाना पड़ा।

नई दिल्ली । रेल राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रवनीत सिंह बिट्टू ने आम आदमी पार्टी (आप) पर महिलाओं के साथ छल करने का आरोप लगाया है और दिल्ली के लोगों से आप के नेताओं के बहकावे में नहीं आने की अपील की है। बिट्टू ने रविवार को दिल्ली भाजपा के मुख्यालय में आयोजित संवाददता सम्मेलन में आप संयोजक एवं पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला और कहा कि अन्ना हजारे को आगे करने तथा तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील संगठबंध (संप्रग) सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर सत्ता प्राप्त करने वाले केजरीवाल और आप पार्टी खुद ही भ्रष्टाचार में लिप्त हो गयी। भ्रष्टार के मामले में आप के कई नेताओं को जेल जाना पड़ा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल पंजाब सरकार का पैसा लूटकर रोज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करते हैं। महिलाओं को झूठा प्रलोभन देते हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने महिलाओं को लुभाने के लिए उन्हें 2100 रुपये प्रति माह देने का वादा किया और इसको लेकर फॉर्म भी भरवाने लगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के वादे केजरीवाल दिल्ली और पंजाब में पहले भी कर चुके हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि पहले इन्होंने दिल्ली में 1000 हजार रुपये देने का वादा किया था, लेकिन एक पैसा नहीं दिया। उन्होंने कहा, आप ने पंजाब और दिल्ली दोनों जगह पिछली बार 1000 रुपए देने का वादा किया था। इसके लिए फॉर्म भी भरवाए थे, लेकिन, कहीं भी इसे पूरा नहीं किया। अब आप ने महिलाओं को 2100 रुपए देने का वादा किया है, लेकिन सत्ता में आने के बाद ये एक पैसा नहीं देंगे। इसलिए मैं दिल्ली की महिलाओं को अपील करता हूं कि वे इनके बहकावे में न आएं। छल इनके रग-रग में भरा हुआ है। भाजपा नेता ने कहा कि पंजाब में ड्रग का मुद्दा बनाकर सत्ता प्राप्त करने वाली आप और केजरीवाल ने दिल्ली में लोगों को शराबी बनाने का काम किया। उन्होंने कहा, आप सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में एक पर एक मुफ्त की योजना लाकर लोगों को शराबी बनाने का काम किया। यहां के जो लोग पहले कम शराब पीते थे, इस योजना के बाद वे ज्यादा शराब पीने लगे। इस योजना में हुए घोटाले से केजरीवाल ने शीश महल बनवाने का काम किया। इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने प्रसिद्ध गायक सिद्धू मुसेवाला की सुरक्षा वापस लेकर उन्हें मरवाने का काम किया। उन्होंने कहा, पंजाब सरकार ने ड्रग के कारोबार को रोकने के लिए कोई काम नहीं किया है। राज्य में काफी युवक नशे की लत की चपेट में हैं और इसके कारण जान गंवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य में बेरोजगारी बढ़ी है और राज्य के युवा रोजगार की तलाश में कनाडा जैसे देशों में पलायन कर रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के लोगों से आप और केजरीवाल के बहकावे में नहीं आने और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनवाने के लिए भाजपा को वोट करने की अपील की।