See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 08:40:27

‘कौन बनेगा करोड़पति - ज्ञान का रजत महोत्सव’ में भावुक हुये अमिताभ बच्चन

यह भव्य उत्सव 20 जनवरी से “ज्ञान का रजत महोत्सव” के साथ शुरू होगा

मुंबई । बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति - ज्ञान का रजत महोत्सव’ में भावुक हो गये। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न का लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक अद्भुत उपलब्धि का जश्न मनाने जा रहा है। ज्ञान का प्रसार करने, सपनों को साकार करने और जीवन बदलने वाले पलों को रचने की अद्भुत यात्रा के 25 साल का उत्सव। यह भव्य उत्सव 20 जनवरी से ज्ञान का रजत महोत्सव के साथ शुरू होगा, जो ढेर सारे किस्सों, रोमांच और यादगार पलों का वादा करता है। इस मौके को और भी खास बनाते हुए, इस उपलब्धि भरे सीज़न की हॉट सीट पर बैठने वाली पहली प्रतियोगी चंडीगढ़ की अंजलि तोमर हैं। बड़े सपनों और अटूट जज़्बे वाली अंजलि केबीसी को ज़िंदगी बदलने वाला मौका मानती हैं, जिससे वह अपने भविष्य को बेहतर बना सकती हैं और अपने प्रियजनों को खुशमय जीवन दे सकती हैं। एपिसोड के दौरान, अमिताभ बच्चन के लिए एक दिल छूने वाला वीडियो चलाया गया, जिसमें उनके प्रशंसकों के संदेश हैं, जिन्होंने उन्हें कौन बनेगा करोड़पति के 25 साल पूरे होने पर बधाई दी। एक दर्शक ने भावुक होकर कहा, केबीसी किसी त्योहार की तरह है, एक जादुई अनुभव, और अमिताभ उसके जादूगर हैं। लोग केबीसी को आपके बिना सोच भी नहीं सकते। मेरी कामना है कि यह शो अगले 25 या यहां तक कि 50 सालों तक जारी रहे, और इस सफर में आप हमेशा एक अहम हिस्सा बने रहें। खुद को मिलने वाले इतने सारे प्यार और आशीर्वाद से भावुक होकर, भावुक अमिताभ बच्चन ने जवाब दिया, बहुत-बहुत धन्यवाद, देवीजी। आपने बहुत अच्छी और अद्भुत बातें कही हैं। मैंने इस शो को कभी भी केवल काम के तौर पर नहीं देखा। इस मंच पर कदम रखने वाला हर प्रतियोगी, और उपस्थित हर दर्शक, मेरे घर में आने वाले मेहमान की तरह महसूस होता है। जिस तरह से हम पूरे उत्साह और आतिथ्य के साथ घर पर मेहमानों का स्वागत करते हैं, मैं यहां भी वही शिष्टाचार दिखाने का प्रयास करता हूं। अमिताभ ने कहा,मुझे आप सभी असल में परिवार के सदस्य की तरह महसूस होते हैं। जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, और जब मैं प्रतियोगियों को अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखता हूं, तो इससे मुझे बेहद खुशी होती है। लेकिन जब उन्हें दिक्कत होती है या वे हारते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है। मैंने अक्सर कहा है कि प्रतियोगियों को जो दर्द महसूस होता है वही दर्द मुझे भी होता है। किसी को मुश्किलों में फंसे हुए देखना कभी भी आसान नहीं होता। इस गेम में केवल एक सही जवाब से एक ही पल में जीवन को बदलने की ताकत है। लोग अनगिनत उम्मीदें और सपने लेकर यहां आते हैं और जब उनके सपने सामने आते हैं तो उन पलों का हिस्सा बनना मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी का प्यार और स्नेह हमेशा यूं ही मजबूत होता रहेगा।