See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 08:20:46

बेकाबू डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां बेटे की गई जान बहु हुई गंभीर घायल

ओवरटेक करने की कोशिश में डंपर ने टक्कर मार दी इस हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे खाई में पलट गया चालक फरार हो गया ।

गुलावठी !  क्षेत्र के सैदपुर रोड काली नदी के निकट  एक सड़क  हादसे में गई मां बेटे की जान और बहू हुई गंभीर रूप से घायल ! हापुड क्षेत्र के मोड़ी ग्राम निवासी सुभान अपनी मां आमना और पत्नी हिना के साथ गेसूपुर  बाइक द्वारा जा रहा था ओवरटेक करने की कोशिश में डंपर ने टक्कर मार दी इस हादसे के बाद डंपर सड़क किनारे  खाई में पलट गया  चालक फरार हो गया । बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिरकर गए  सुभान और उसकी मां आमना ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी हिना गंभीर रूप से घायल हो गई हिना को सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया हादसे की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त कराया! इस हादसे से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई परिवार के लोग और गांव के लोग अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने लापरवाह डंपर चालक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं दी हैं तहरीर मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी ।