See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 08:16:19

नाला स्ट्रीट बाजार पर अब नगर पालिका बनवाएगी सीसी रोड सफाई के लिए बनेंगे चेंबर 15 वे वित्त आयोग से होगा यह विकास

15वें वित आयोग से होगा यह विकास कार्य डीएम के पास भेजा जा चुका प्रस्ताव

गुलावठी ! नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया के  प्रयास से अब नगर पालिका परिषद  नाला  स्ट्रीट बाजार पर पाइपलाइन डलवा कर सीसी रोड का निर्माण कराएगा  और सफाई व्यवस्था के लिए चेंबर बनवाए जाएंगे! 15वें वित आयोग से होगा यह विकास कार्य डीएम के पास भेजा जा चुका प्रस्ताव  ! इस कार्य कार्य का निर्माण मुफीद ए  स्कूल मार्केट से  मुख बाजार चौक तक होगा  !  राहगीरों को बदहाल  सड़क से मिलेगी निजात!  अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान द्वारा नाला स्ट्रीट का निरीक्षण कर रिपोर्ट आगे भेजी गई है! नगर पालिका परिषद कि इस कार्य से  बिल्डिंग मालिक,  राहगीर एवं बाजार के लोगों में खुशी का माहौल है इसके अतिरिक्त लोगों ने नगर पालिका परिषद से मांग की है इस रोड पर फुटपाथ जैसी  व्यवस्था भी होनी चाहिए अब देखते हैं की नाला स्ट्रीट के दिन कब बदलते हैं ?