See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 08:11:55

निदेशक पंचायती राज उ0प्र0 की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में पंचायती राज विभाग के विकास कार्यो की हुई समीक्षा बैठक

व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण,रेट्रो फिटिंग का कार्य समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये

हापुड़। अटल कुमार राय निदेशक पंचायती राज उ0प्र0 के द्वारा  विकास भवन के सभागार में पंचायती राज विभाग के संचालित योजनाआें जैसे 15वें वित्त/राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों से प्राप्त धनराशि के आय व्यय की समीक्षा की गयी जनपद के जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अन्त्येष्टि स्थल निर्माण कार्य चल रहा है, उसमें तेज गति से कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये गये इसके साथ ही आर0आर0सी0 में कूड़ा कलेक्शन के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गयी व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, पंचायत भवन निर्माण,रेट्रो फिटिंग का कार्य समय से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये 15वे वित्त एवं राज्य वित्त की धनराशि के व्यय पर निदेशक महोदय द्वारा सराहना की गयी इसके अतिरिक्त निदेशक पंचायती राज द्वारा विकास खण्ड धौलाना की ग्राम पंचायत धौलाना में निर्मित आर0आर0सी0 एवं ग्राम पंचायत जादौपुर में जिला पंचायत के द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो का भी निरीक्षण किया गया जिसके सम्बन्ध में मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी हापुड़ भी निदेशक के भ्रमण में साथ रहे। बैठक में मनीष कुमार उपनिदेशक-पं0 मेरठ मंडल, मेरठ शिव बिहारी शुक्ला जिला पंचायत राज अधिकारी हापुड़, आरती मिश्रा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत हापुड़, अपार गहलौत समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण, मुनीर्बुहमान जिला परियोजना प्रबन्धक,हापुड़, बिशन बाबू सक्सैना सहायक विकास अधिकारी-पं0 हापुड़,संजय कुमार सहायक विकास अधिकारी-पं0 धौलाना, शिवम् पान्ड्ेय सहायक विकास अधिकारी-पं0 सिम्भावली, अमित कुमार सहायक विकास अधिकारी-पं0 गढमुक्तेश्वर, सोमलता व्यास इंजीनियर जिला पंचायत हापुड़, रविन्द यादव अवर अभियन्ता जिला पंचायत हापुड़, मौजूद रहे।