See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 08:07:35

नासिर की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंककर जला देने वाले 2 हत्यारे गिरफ्तार

अधजले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।

हापुड़ । स्वाट टीम व थाना सिम्भावली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे मिले अधजले अज्ञात शव की घटना का सफल अनावरण करते हुए 2 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके निशानदेही से आला कत्ल अवैध तमंचा सहित 2 अवैध तमंचे मय जिन्दा व खोखा कारतूस व घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा एक्सयूवी कार बरामद की है तो वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि 11 जनवरी  को थाना सिम्भावली क्षेत्रांर्तगत गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माणाधीन पुल के पास एक अज्ञात शव अधजली अवस्था में मिला था, उक्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगण, फॉरेंसिक टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा शव की शिनाख्त कर घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व अनावरण करते हुए थाना सिंभावली पुलिस व स्वाट टीमें ने आमिर पुत्र खालिद निवासी मौ० काजी कस्बा व थाना सहसवान जिला बदायूँ हाल पता मकान नं0-166 गली नं0-2 कर्दम पुरी हरिजन बस्ती थाना ज्योति नगर दिल्ली व फुरकान पुत्र तफसीर निवासी मकान नं-बी-8/46 गली नं-05 प्रथम फ्लोर निकट मॉडल स्कूल के पास कबीरनगर थाना वेलकम दिल्ली को एन एच-9 पर निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस पर निर्माणाधीन पुल के नीचे गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगण व मृतक आपस में परिचित थे, अभियुक्त फुरकान को संदेह था कि मृतक ने उसके भाई इरफान को फिरौती के मामले में जेल भिजवाया है तथा अभियुक्त आमिर को भी यह संदेह था कि मृतक ने उसके पीछे पुलिस लगा दी है, जिसके चलते दोनों अभियुक्तों द्वारा मृतक नासिर की हत्या कर शव को हाईवे किनारे फेंककर जला दिया था। विवेचनात्मक कार्यवाही में मृतक की शिनाख्त नासिर खान उर्फ लालू पुत्र वाहिद खान निवासी गांव हतरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं, हाल म०नं० ए 51, गली नं0 01, निकट 33 फुटा रोड़ सेकण्ड फ्लोर थाना वेलकम जनपद उत्तरी पूर्वी दिल्ली के रूप में हुई तथा घटना में संलिप्त उपरोक्त 2 अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया था। गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ पर बताया कि मृतक नासिर खान उर्फ लालू से हमारी जान व पहचान थी, मैं (आमिर) कपड़े का व्यापार करता है  मृतक नासिर उर्फ लालू भी कपड़े का व्यापार करता था, तथा अभियुक्त फुरकान ने मेरे मकान में किराए की दुकान कर रखी है, फुरकान का भाई इरफान का नाम फिरौती के प्रकरण में प्रकाश में आया था, जिसको थाना लोधी स्पेशल सैल दिल्ली द्वारा जेल भेज दिया था और मैं भी पुलिस के डर से घर से फरार हो गया था,जिस कारण मेरा पूरा कारोबार ठप हो गया। मृतक नासिर के अपराधी किस्म के लोगों से सम्बन्ध थे। हमें अन्देशा था कि नासिर ने ही मेरे व इरफान के बारे में पुलिस को जानकारी देकर फसाया है। इसलिए हम दोनों ने मिलकर नासिर उर्फ लालू की हत्या की योजना बनायी, योजनानुसार 10 जनवरी को रात्रि 8.00 बजे के आसपास आमिर की गाड़ी सं0 डीएल 8 सीऐवाई 1648 महिन्द्र एक्सयूवी 300 को लेकर हम दोनों नासिर को क्लीयर शरीफ जाने का बहाना बनाकर किसी तरह नासिर को गाड़ी मे बैठा लिया और हमनें पहले से ही आमिर की स्कूटी से पैट्रोल निकालकर अपनी इसी गाड़ी में रख लिया था और अपनी गाड़ी फुरकान चला रहा था और मैं (आमिर) पीछे बैठ गया था और हमने क्लीयर शरीफ की बजाय गाजियाबाद की तरफ को गाड़ी का रुख कर दिया और छिजारसी टोल से पहले आमिर ने पीछे से नासिर उर्फ लालू के सिर में सटाकर गोली मार दी और गाड़ी को लेकर हम दिल्ली से मुरादाबाद को जाने वाले न्यू हाईवे पर बन रहे निर्माणाधीन पुल से कुछ पहले नासिर उर्फ लालू के शव को गाड़ी से उतारकर कच्ची पटरी पर लिटाकर उसके शव की पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरे पर व पूरे शरीर पर जल्दी जल्दी पैट्रोल छिड़क कर माचिस से आग लगा दी थी। मृतक नासिर उर्फ लालू, राशिद गैंगस्टर केवल वाला व हाशिम उर्फ बाबा के भी सम्पर्क में था जिसके सम्बन्ध में जांच/छानबीन की जा रही है बताया गया। जहां से दोनों हत्यारोपी को जेल भेज दिया गया।