See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-23 11:20:55

18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं का बनाया जाए वोटर आईडी कार्ड-सीडीओ,हापुड़

दिव्यांगजन छात्रों का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए

हापुड़ । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम एवं अपर जिला अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में निर्वाचन के अंतर्गत स्वीप की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं आईटीआई (सरकारी एवं प्राइवेट) संस्थाओं को निर्देश दिए की 23 व 24 नवंबर को लगने वाले विशेष कैंप में अपने विद्यालय एवं  संस्थानों में जो भी छात्र 1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनका वोटर आईडी कार्ड अवश्य बनवाएं तथा विद्यालय और संस्थानों में छात्रों के लिए हेल्प डेस्क की सहायता छात्रों को दी जाए साथ ही  एक कोऑर्डिनेटर की व्यवस्था भी प्रदान की जाए जिससे छात्रों को कोई भी वोटर आईडी कार्ड बनवाने में परेशानी हो तो वह कोऑर्डिनेटर से संपर्क कर अपनी समस्या का निस्तारण करा सके। दिव्यांगजन छात्रों का नाम भी वोटर लिस्ट में शामिल होना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि इलेक्शन गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए निर्वाचन कार्य को  सकुशल संपन्न कराया जाए तथा सभी बूथो पर बी.एल.ओ. की उपस्थिति अनिवार्य हो। जो भी छात्र अपना फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं उनके लिए इंटरनेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की छात्र-छात्राओं से घोषणा पत्र भरवाया जाए कि आपके परिवार में कितने लोगों के वोटर आईडी कार्ड अभी तक बने नहीं है जो  1 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है उनकी भी सूचना ली जाए। बैठक में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय एवं संस्थाएं के प्रधानाध्यापक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।