See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 08:05:55

नवोदय युवा समिति द्वारा निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के विशेष सहयोगी नारायण हेल्थ केयर सेंटर के अर्पित गर्ग को समिति में आभार व्यक्त किया

हापुड़। पिलखुवा  नवोदय युवा समिति द्वारा कृष्णगंज में नारायण हेल्थ केयर सेंटर  पर निशुल्क त्वचा रोग परामर्श का आयोजन किया इस अवसर पर त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैलाश  कुमार झा ने त्वचा रोग से बचाव के कारण बताए   ओर उपचार के लिए उचित सलाह दी  शिविर में सफेद दाग, मुहासे ,फंगल इनफेक्शन ,दाद खुजली आदि रोगों से पीड़ित मरीजों की जांच की गई  इस मौके पर समिति के महेंद्र सिंह सैनी, बबीता, डोली कार्दंमवाल ने डॉक्टर का अभिनंदन किया कार्यक्रम के विशेष सहयोगी नारायण हेल्थ केयर सेंटर के अर्पित गर्ग को समिति में आभार व्यक्त किया इस मौके पर तरुण बंसल, गगन मित्तल,मनोज आदि का विशेष सहयोग रहा।