See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 07:56:20

क्षत्रिय महासभा ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर किया नमन

सभा में "महाराणा प्रताप अमर रहें", "भारत माता की जय", और "क्षत्रिय एकता जिंदाबाद" के नारों के साथ वीर शिरोमणि को नमन किया गया।

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। रविवार को बुलंदशहर के अनूपशहर बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौक पार्क में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने वीर शिरोमणि हिंदू हृदय सम्राट महाराणा प्रताप की 428वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। मेरठ मंडल अध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राघव के संयोजन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभा में "महाराणा प्रताप अमर रहें", "भारत माता की जय", और "क्षत्रिय एकता जिंदाबाद" के नारों के साथ वीर शिरोमणि को नमन किया गया। एलडीएवी इंटर कॉलेज के मुख्य प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह, शिक्षक नेता राजकुमार राघव, और मंडल अध्यक्ष दिनेश कुशवाहा सहित अन्य वक्ताओं ने महाराणा प्रताप को त्याग, तपस्या, शौर्य, और बलिदान की प्रतिमूर्ति बताते हुए उनके योगदान को सराहा। वक्ताओं ने युवाओं से गौरवशाली इतिहास से प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में जुड़ने का आह्वान किया। श्रद्धांजलि देने वालों में अरवेश सिंह राघव, भूरा नंबरदार, सत्येंद्र सिंह चौहान, महेश राघव, बार एसोसिएशन सचिव दीपेंद्र सिंह राघव, हनी तोमर, नरेश चौहान, भूपेंद्र सिंह राघव, बृजेश सिंह राघव, जितेंद्र सिंह पवार, सुभाष पुंडीर, दुष्यंत राघव, नरसिंह कुशवाह, दीपक सिंह कुशवाह और बादल राघव सहित महासभा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल रहे।