See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 07:51:19

आमने सामने बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, एक घायल

उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

जहाँगीराबाद  नगर के अहार बाईपास के निकट हुई दो बाइकों की भिड़ंत में दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिसमे उपचार के लिए हायर सेंटर ले जाते समय एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।  जानकारी के मुताबिक जसैर निवासी लगभग 30 वर्षीय अमित पुत्र महेश बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहा था। तभी सामने की ओर से तेज रफ्तार से बाइक लेकर आ रहे सुभाष पुत्र चंपत निवासी जसैर से उसकी टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में अमित सिर के बल सड़क पर जा गिरा। अमित और सुभाष दोनों इस दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अमित की हालत बिगड़ती देख जिला अस्पताल से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वहीं सुभाष की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं अमित की मौत की खबर मिलने के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अमित की एक दो वर्ष की बेटी भी है और उसकी पत्नी भी घटना की खबर पाकर बेसुध हो गई। वर्जन मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के सम्बंध में अभी कोई  तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। महेंद्र त्रिपाठी, कोतवाली प्रभारी जहाँगीराबाद।