See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 07:48:14

तड़ातड़ गोलियों से गूंज उठा अगौता का ग्राम अभयपुर, घुड़चढ़ी में सौ राउंड फायरिंग

पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

बुलंदशहर (हितेश शर्मा)। बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अभयपुर में शनिवार को घुड़चढ़ी के दौरान युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर गांव को गोलियों की आवाज से गूंजा दिया। वैध और अवैध असलहों से सौ राउंड से अधिक फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया। पुलिस ने दो नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि सभी अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे।  जानकारी के अनुसार, अभयपुर निवासी पल्लव पुत्र राजेंद्र की शादी के घुड़चढ़ी समारोह में राजेश पुत्र रामचरन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान गोपालपुर सिकंदराबाद निवासी अंकित पुत्र मनवीर और अन्य दो-तीन युवकों ने भी राइफल, पिस्टल, कट्टे, और तमंचों से हर्ष फायरिंग की। फायरिंग के दौरान असलहों का खुलकर प्रदर्शन किया गया।  इस घटना का वीडियो गांव के कुछ लोगों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने वीडियो कब्जे में लेकर राजेश, अंकित, और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 125 और आयुध अधिनियम की धारा 30 के तहत मामला दर्ज किया। एसआई दिनेश कुमार मलिक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।