See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-20 07:42:07

भाकियू भूमि पुत्र ने खुर्जा को औद्योगिक नगरी का दर्जा देने की मांग की

भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र ने उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ मिलकर शहर की मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया।

जहांगीरपुर। खुर्जा में वरिष्ठ पदाधिकारियों और उद्योगपतियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा की गई। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी रजी अंसारी ने सरकार से खुर्जा को औद्योगिक नगरी का दर्जा देने, आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल बनाने और जेवर-खुर्जा व सिकंदराबाद-खुर्जा मार्ग पर बाईपास रोड बनाने की मांग रखी।  बैठक में अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी अपने विचार साझा किए और खुर्जा के विकास को लेकर कई अहम सुझाव दिए। भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र ने उद्योगपतियों और व्यापारियों के साथ मिलकर शहर की मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाने का संकल्प लिया।  इस सिलसिले में, वरिष्ठ समाजसेवी रजी अंसारी और राष्ट्रीय सचिव रमेशचंद्र राही के नेतृत्व में जल्द ही एक बड़ी बैठक का आयोजन होगा, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी।  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री (युवा मोर्चा) केशव अग्रवाल, सत्येंद्र, भीम, असपाक, जीतू चौहान, ऋषि शर्मा, नियाज मोहम्मद, मोहम्मद उवैश राइन, आमिर अल्वी, जीशान कुरैशी, तहसीन, शोएब अंसारी, एमएफ कुरैशी, कासिम सलमानी, सुहैल खान, हासिम, अनस कुरैशी आदि उपस्थित रहे।