See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 03:33:59

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी, पांच गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना साइबर सेन्ट्रल की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है

फरीदाबाद । शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना साइबर सेन्ट्रल की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने मामले में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-77 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेन्ट्रल में दी अपनी शिकायत में बतलाया कि 07 जुलाई को उसके पास अजय शर्मा नाम से एक अनाजान नम्बर से कॉल आया। जिसने शेयर मार्किट में पैसा निवेश करके मुनाफे का लालच दिया। जिसपर शिकायतकर्ता ने लालच में आकर अपने खाते से 50 हजार रुपये निवेश कर दिए। इस पर थाना साइबर सेन्ट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। मामले में कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने 5 आरोपियों को राजस्थान और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। इनमें विक्रम वासी टोंक, मनीष वासी भरतपुर, हर्ष वासी नागौर, तेजवीर वासी वृंदावन और उमाशंकर वासी भरतपुर नाम शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विक्रम एकाउंट होल्डर है, उमाशंकर खाता उपलब्ध करवाने का काम करता है तथा आरोपी मनीष, हर्ष व तेजवीर के द्वारा चाईनिज लोगो को खाते उपलब्ध कराये जाते है। आरोपियो से पूछताछ में 16 लाख 50 हखार 94 रुपये फ्रॉड करने का मामले का खुलासा हुआ है। साइबर टीम ने सभी पांचो आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया था। आरोपी विक्रम को पूछताछ के बाद जेल भेजा दिया गया है। अन्य चारों आरोपियो से पूछताछ जारी है।