See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:46:28

गन्ना चीनी बिक्री में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

71,000 कुंतल चीनी को मार्केट रेट से ₹300 प्रति कुंतल कम दाम पर बेचने के मामले को उठाया।

हापुड़ ।  भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर के नेतृत्व में गन्ना जिला अधिकारी से मिला। बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने सिंभावली और बृजनाथपुर चीनी मिलों द्वारा 71,000 कुंतल चीनी को मार्केट रेट से ₹300 प्रति कुंतल कम दाम पर बेचने के मामले को उठाया। किसानों ने बताया कि इस गैरकानूनी बिक्री का सीधा असर उनके गन्ना भुगतान पर पड़ा है। किसानों ने कहा कि जिस दाम पर चीनी बेची गई, उस दाम पर तो मिलें किसानों को भी चीनी नहीं देती हैं।  प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को बड़ा भ्रष्टाचार करार देते हुए मिल मैनेजमेंट को दोषी ठहराया। उन्होंने मांग की कि इस मामले की पूरी जांच की जाए और जो भी व्यक्ति या अधिकारी इसमें शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि प्रशासन ने इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) आंदोलन शुरू करने के लिए मजबूर होगी। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी जिला गन्ना अधिकारी और जिला प्रशासन की होगी।  इस बैठक में कटार सिंह, राजेंद्र डागर, राधेलाल त्यागी, मोनू त्यागी, मनोज तोमर, जतिन समेत कई किसान मौजूद रहे। प्रतिनिधिमंडल ने किसानों की समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया और गन्ना भुगतान में पारदर्शिता लाने की मांग की। किसानों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।