See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:42:49

निष्पक्ष कार्यशैली और क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक को किया सम्मानित

घटनाओं के खुलासे के लिए थाना प्रभारी का जताया आभार

गुलावठी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधि मण्डल ने व्यापारी नेता अमरीश गोयल के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक सुनिता मलिक को सम्मानित किया।  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक को अपराध व अपराधियों पर सख्त व तुरंत कार्यवाही करने के लिए सम्मानित किया। व्यापारियों ने प्रतीक चिह्न देकर थाना प्रभारी का सम्मान किया तथा घटना के खुलासे के लिए आभार जताते हुए शुभकामनायें दी। व्यापारी नेता अमरीश गोयल ने कहा कि कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक की कार्य शैली व पुलिस टीम की अपराध के प्रति तुरंत कार्यवाही काबिले तारीफ है। इस मौके पर पारित चैधरी जिला महामंत्री, संजीव गोयल डिग्गू सभासद, सचिन गर्ग बस वाले, रामलीला समिति के अध्यक्ष सौरभ गर्ग जुगनू, राहुल अग्रवाल सोनू, कुलदीप सिंघल नय्यर बझेडे वाले आदि मौजूद रहे।