See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:42:04

खेल से होता है परस्पर भाईचारा और शारीरिक और मानसिक विकास खेल खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य, शोएब मेवाती

क्रिकेट टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया

गुलावठी !  नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी रहे शोएब मेवाती  एवं युवा समाजसेवी समीर मेवाती ने दादरी क्रिकेट टूर्नामेंट का संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया और पहली बॉल खेलकर खेल को आगे बढ़ाया ! इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए शोएब मेवाती ने  कहा कि क्षेत्र में अच्छे खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है सिर्फ प्रतिभा को निखारने  के लिए हमें थोड़ी सी कोशिश अवश्य करनी होगी ! खेलों से हमारे अंदर पारस्परिक प्रेम भाईचारा तो बढ़ता ही है  साथ ही साथ मानसिक और शारीरिक विकास भी होता है खेल हमें मित्रता अनुशासन और बहुत से गुण सिखाता है हमें खेल को खेल की भावना से खेल कर अपने क्षेत्र अपने विद्यालय और अपने शहर का नाम रोशन करना चाहिए ! हम निरंतर इस प्रयास में रहते हैं कि अच्छे खिलाड़ियों का हमेशा प्रोत्साहन करते रहे !  इस अवसर पर नहीम, फखरुद्दीन मेवाती  एवं आयोजक अब्दुल कादिर हाफिज वसीम डॉक्टर मुकर्रम और जमशेद भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए !  इस अवसर पर आयोजकों ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाना है जिससे खिलाड़ियों में क्रिकेट के प्रति रुचि  बड़े और इस खेल में वृद्धि हो।