See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:35:59

गढ़ विधायक से मिली क्षय रोग विभाग की टीम डीटीओ ने जन सहभागिता में सहयोग की अपील की नगर पालिका और रोडवेज से मांगा गया सहयोग

गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया से मिले और उनसे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर जन सहभागिता में सहयोग की अपील की।

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर  जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह शुक्रवार को गढ़ विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया से मिले और उनसे 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को लेकर जन सहभागिता में सहयोग की अपील की। डीटीओ ने गढ़ विधायक से अपील की कि पब्लिक के साथ मीटिंग के दौरान टीबी के प्रति अवेयरनेस दो शब्द अवश्य कहें। टीबी के जांच और उपचार के संबंध में जन- जन तक जानकारी पहुंचाने में क्षय रोग विभाग की मदद करें। इस मौके पर डीटीओ के साथ जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी भी मौजूद रहे। बता दें कि डीटीओ के नेतृत्व में जिला क्षय रोग विभाग की टीम विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती और विधायक धौलाना धर्मेश तोमर के सांसद अमरोहा कंवर सिंह तंवर से भी वार्ता इस तरह का निवेदन कर चुकी है। डीटीओ ने बताया कि 100 दिवसीय सघन टीबी उन्मूलन अभियान को मूल उद्देश्य टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में जन सहभागिता बढ़ाना है। जन सहभागिता से टीबी उन्मूलन संभव है। डीटीओ ने बताया कि इसी क्रम में शुक्रवार को गढमुक्तेश्वर नगर पालिका की ईओ मुक्ता सिंह और एआरएम रोडवेज हेमंत मिश्रा से भी कार्यक्रम में सहयोग की अपील की गई। डीटीओ ने बताया कि ईओ मुक्ता सिंह से नगर पालिका के कूड़ा कलेक्शन वाले वाहनों पर लगे प‌ब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए जन- जन को टीबी के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से विभाग की ओर से तैयार कराई गई जिंगल्स की रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार एआरएम रोडवेज से भी बस अड्डे के पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम पर टीबी की प्रति जागरुकता बढ़ाने के ल‌िए रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराते हुए निवेदन किया गया है कि जन सहभागिता बढ़ाने में क्षय रो‌ग विभाग की मदद करें। डीटीओ ने बताया हापुड़ बस अड्डे से लोगों को टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की लगातार जानकारी दी जा रही है। क्या दी रही है जानकारी क्षय रो‌ग विभाग की ओर से जन- जन को यह बताने का प्रयास किया जा रहा है टीबी अब जानलेवा बीमारी नहीं रह गई है, इसका उपचार संभव है। टीबी की जांच और उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। 15 दिन से अधिक खांसी, खांसते समय कफ या खून आना, सीने में दर्द रहना, बुखार रहना, रात में सोते समय पसीना आना, टीबी के लक्षण हो सकते हैं। इनमें से एक भी लक्षण आने पर जांच अवश्य कराएं। टीबी रोगी मास्क पहने और अपने परिजनों की जांच अवश्य कराएं।