See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:31:52

किसान संगठनों को एकजुट करके अपनी लड़ाई को मजबूत करना है-हरीश हूण

एमएसपी का मुद्दा देश में सड़क से लेकर संसद तक गूंज रहा है

हापुड़ । भारतीय किसान यूनियन लोकहित के नेतृत्व में संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं ने पंजाब और राजस्थान के किसान नेता व भाकियू लोकहित के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद सिंह पुनिया की उपस्थित उदय होटल में बैठक आयोजित की। जहां किसान नेता हरीश हूण ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के वरिष्ठ किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल पिछले 50 से अधिक दिनों से आमरण धरने पर बैठे हैं  एमएसपी का मुद्दा देश में सड़क से लेकर संसद तक गूंज रहा है लेकिन सरकार उद्योगपतियों के दबाव में किसान मजदूर की आवाज को दबा रही है तथा सार्वजनिक सुझावों के लिए केन्द्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वार प्रसारित कृषि विपपण "राष्ट्रिय कृषि ढांचा में किसानों के अधिकारो की बलि और कॉर्पोरेट मुन्फे के लिए एक साजिश है तथा संविधान में अनुछेद 246 में कृषि क्षेत्र के जो अधिकार राज्य सरकारों के पास है उनको भी ख़त्म करने का षड़यंत्र है। बैठक में सर्व सहमति से महत्तवपूर्ण निर्णय हुआ कि एमएसपी के हक की लड़ाई को हर घर हर किसान तक लेकर जाना है और सभी किसान संगठनों को एक साथ एकजुट करके अपनी लड़ाई को मजबूत करना है तथा एमएसपी के साथ अपने क्षेत्रीय मुद्दे गन्ने का भाव और भुगतान की लड़ाई भी एमएसपी के साथ मजबूती से लड़नी है बैठक में उपस्थित जिला अध्यक्ष देवेन्द्र बाना ने हापुड के गन्ना किसानों की समस्या को भी उठाते हुए कहा कि जनपद हापुड में किसानों को ना गन्ने का भाव मिल रहा है ना बकाया भुगतान किया जा रहा है।