See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:27:46

श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के नवनिर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

मां चंडी महारानी के समक्ष अपनी जिम्मेदारियों का अनुपालन करने और दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ ली।

हापुड़ । श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के चुनाव में विजयी प्रत्याशियों ने शुक्रवार को श्री चंडी मंदिर के परिसर में मां चंडी महारानी के समक्ष अपनी जिम्मेदारियों का अनुपालन करने और दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ ली। शपथ ग्रहण के दौरान चंडी मैया के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।  प्रधान पद पर जीत हासिल करने वाले संजय गुप्ता ने कहा कि वे आने वाले तीन वर्षों में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर की उन्नति के लिए हर श्रद्धालु का सुझाव महत्वपूर्ण होगा और किसी भी समय वे अपने सुझाव साझा कर सकते हैं। वहीं, मंत्री पद पर जीतने वाले मोहित जैन (अचार वाले) ने कहा कि चंडी महारानी के आशीर्वाद से उन्हें पुनः सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्षों में चंडी धाम को विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।  यह चुनाव रविवार को हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ था। मतदान और मतगणना के बाद, संजय गुप्ता (प्रधान), लोकेश गुप्ता (उप प्रधान), मोहित जैन (मंत्री), अंकुर कंसल (उप मंत्री), संजीव विजय गुप्ता (कोषाध्यक्ष), और दीपक गर्ग (लेखा निरीक्षक) ने जीत दर्ज की। इसके अलावा कार्यकारिणी के 15 सदस्यों का भी चयन हुआ, जिनमें संदीप अग्रवाल (गोयल स्वीट्स), करुण कंसल, योगेश सिंघल, गोपाल अग्रवाल, आदित्य गोयल, मनीष गर्ग, अंकित कंसल, आशुतोष रस्तोगी, वैभव गुप्ता, अंकित गर्ग, अंकुर जिंदल, देवेश शर्मा, नितिन कुमार, तथा जय भगवान शर्मा (पिंटू) शामिल हैं।   शपथ ग्रहण समारोह में श्री चंडी मंदिर पालकी सेवा समिति (रजि.) के संस्थापक महंत रविंद्र पोपट सहित क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस मौके पर सामाजिक समरसता और धार्मिक आस्था का माहौल देखने को मिला।  कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने यह संकल्प लिया कि वे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। उन्होंने मंदिर की समृद्धि और विकास के लिए सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया और समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की बात कही।