See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-23 11:13:00

राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 के अवसर पर एक दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का आयोजन

नेशनल वर्कशॉप 'मॉडर्न एनालिटिकल टेक्निक्स फॉर फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट का आयोजन किया।

हापुड़। एनसीआर फार्मास्यूटिकल शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह 2024 को मनाते हुए एक विशेष नेशनल वर्कशॉप 'मॉडर्न एनालिटिकल टेक्निक्स फॉर फार्मास्यूटिकल रिसर्च एंड डेवलपमेंट का आयोजन किया। इस अवसर पर सुंदर दीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन और एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल  और उपाध्यक्ष  अखिल अग्रवाल  ने छात्र एवं शरत्राओ को शुभ कामनाये दी। कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर दीप फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ. भार ही गुप्ता के स्वागत एवं प्रेरणा दायक संबीधन से हुई, उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए बताया जाज की तेजी से बदलती दुनिया में, फार्मास्यूटिकल अनुसंधान वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों का समाधान करने और जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस वर्कशॉप के विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) प्रसनजीत कुमार, वाईस चांसलर, एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया की जहाँ सटीकता, गुणवत्ता और नवाचार फार्मास्युटिकल समाधान की सफलता को निर्धारित करते हैं वहीं स्पेक्ट्रोस्कोपी, कोमैटोग्राफी, एच पी एल सी और मास स्पेक्ट्रोमेट्री जैसी तकनीके केवल उपकरण नहीं है, बल्कि वे दवाओं की सुरक्षा और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के लिए अत्यधिक शक्तिशाली माध्यम है। छात्रों के रूप में, आप एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं जो अत्यधिक गतिशील और सगातार प्रगति करने बाला है। एस डी जी आई ग्लोबल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार  राजीव रतन एवं प्री वाईस चांसलर (एडमिन)  पीयूष श्रीवास्तव जी ने इस महावपूर्ण विषय पर विशेषज्ञों और विद्वानों को एक मंच पर लाने के लिए आयोजन टीम को हार्दिक बधाई दी साथ ही साथ उन्होंने विधार्थियों को फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में इस कार्यशाला से ज्ञान अर्जित करके और जागे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यशाला में फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री जुबिलेंट बायोसिस के वरिष्क्ष वैज्ञानिक  सागर जोशी ने विधार्थियों को अत्याधुनिक अनुसंधान प्रयोगों की गहरी समझ प्रदान कराते हुए उन्होंने फार्मास्यूटिकल अनुसन्धान, दवा निर्माण, गुणवत्ता नियंत्रण और उद्योग में डिजिटल तकनीक के उपयोगों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान दिए एवं विधार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम को और समृद्ध बनाते हुए  दीक्षांत क्वॉलिटी कंट्रोल इन-चार्ज इंडियन एनालिटिकल लेबोरेट्रीज दिल्ली में मॉडर्न एनालिटिकल तकनीक और शोध विकास जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपने विचार साझा किए। दीक्षांत  के निर्देशन में विधाधियों के लिए एक हँड्स ऑन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित कराया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न एनालिटिकल उपकरण जैसे पू वी स्पेक्ट्रोस्कोपी और एच पी एल सी पर विधाधियों ने कतर्ष किया। यह वर्कशॉप छात्रों के लिए विशेषज्ञों के साथ सीधे संवाद करने का अवसर प्रदान करते हुए अपनी कौशल क्षमता को और निग्यारने और ज्ञान प्राप्त करने का सुनहरा मौका प्रदान करती है। कार्यक्रम का सञ्चालन एसोसिएट प्रोफेसर सुष्मिता मिश्रा ने बहुत अच्छे से किया। ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित इस वर्कशॉप में डॉक्टर प्रसून कुमार सक्सेना, नेहा जैन, धीरज कुमार और निधि सिंह एवं सुंदर दीप कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के सभी अधयापक छात्र-छात्राये और स्टाफ सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का समापन असिस्टेंट प्रोफेसर शैलेन्द्र मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ जिसमे आपजकों ने इस आयोजन की सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।