See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:17:13

नेहरू युवा केंद्र बुलंदशहर की पहल युवा शक्ति के साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता की ओर एक सशक्त कदम

पांच दिवसीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ पुलिस लाइन, बुलंदशहर के सभागार में किया गया।

बुलंदशहर नेहरू युवा केंद्र, बुलंदशहर के तत्वावधान में एवं यातायात पुलिस बुलंदशहर के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत पांच दिवसीय कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ पुलिस लाइन, बुलंदशहर के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में 25 युवा स्वयंसेवकों को शहर के प्रमुख मार्गों जैसे स्याना अड्डा, भूड़ चौराहा, कला आम चौराहा आदि पर तैनात किया गया। इन स्वयंसेवकों ने न केवल यातायात नियंत्रण में सहयोग किया, बल्कि आम जनता को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के महत्व के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात रामकरण, जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित और ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय वर्मा उपस्थित रहे। जिला युवा अधिकारी आकर्ष दीक्षित ने अपने संबोधन में कहा युवा पीढ़ी समाज में बदलाव लाने की सबसे बड़ी ताकत है। सड़क सुरक्षा जागरूकता जैसे अभियानों में उनकी भागीदारी समाज को सुरक्षित और सुदृढ़ बनाने में सहायक होगी। नेहरू युवा केंद्र युवाओं के साथ मिलकर ऐसी पहल आगे भी करता रहेगा।” क्षेत्राधिकारी यातायात रामकरण ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल यातायात पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है बल्कि यह हर नागरिक की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। युवाओं का यह उत्साह और योगदान एक बड़ी सामाजिक बदलाव की नींव रखेगा। ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय वर्मा ने कहा कि युवाओं की भागीदारी से ही सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। यह पहल नागरिकों को नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करेगी और यातायात पुलिस युवाओं के इस प्रयास में हमेशा साथ खड़ी है।कार्यक्रम के दौरान पंफ़लेट वितरण यातायात सुरक्षा कार्यशालाएं जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। इन गतिविधियों के माध्यम से नागरिकों को यातायात नियमों के महत्व को समझाया गया। अभियान को डिजिटल माध्यम से भी प्रचारित किया गया, जिसमें #MYBharat, #SafeRoads, #DriveSafe, #YouthForRoadSafety और #RoadSafetyWeek2025 जैसे हैशटैग का उपयोग किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई बुलंदशहर का भी सक्रिय योगदान रहा। इस अभियान के अंतर्गत सभी युवा स्वयंसेवकों को अपने-अपने विकास खंडों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया गया ताकि यह पहल अधिक व्यापक स्तर पर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सके।