See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:13:27

डीजे की तेज आवाज़ से परेशान लोगों ने एसडीएम से की शिकायत

स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है

बुलंदशहर । पहासू क्षेत्र में खुर्जा -पहासू मार्ग स्थित निजी फार्म हाउस के खिलाफ स्थानीय लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता हेमंत लोधी ने बताया है कि फार्म हाउस में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण रोड की दोनों ओर वाहन खड़े होने से रोड पर लम्बा जाम लग जाता है और आए दिन हादसे होते हैं वहीं रात्रि में फार्म हाउस में आयोजित कार्यक्रमों में देर रात तक तेज आवाज में डीजे  चलने के कारण लोगों को काफ़ी परेशानी होती है इस सम्बन्ध में पहले भी कई बार शिकायतें की जा चुकी है।