See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:12:44

गीता शेखावत को पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।

गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन द्वारा प्रतिष्ठित पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई

सिकंदराबाद। जेएसपीजी कॉलेज, बी.एड. विभाग की अध्यक्ष गीता शेखावत को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ़ एजुकेशन द्वारा प्रतिष्ठित पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उनका शोध विषय "छात्र-शिक्षकों की ई-लर्निंग के प्रति तैयारी और दृष्टिकोण: लिंग, स्थानीयता और सामाजिक-आर्थिक स्थिति के संदर्भ में" था।यह शोध कार्य प्रो. श्रीकांत द्विवेदी के मार्गदर्शन में पूरा किया गया, जिन्होंने अपने मूल्यवान सुझावों और प्रोत्साहन से इस शोध को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, स्कूल ऑफ़ एजुकेशन के डीन, प्रो. सत्येंद्र गुप्ता, का भी विशेष मार्गदर्शन और समर्थन प्राप्त हुआ।गीता शेखावत ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने मार्गदर्शक, डीन, सहकर्मियों और परिवार को दिया है, जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह उपाधि उनके लिए एक नया अध्याय खोलती है, जिससे वे शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक योगदान दे सकेंगी।यह उपलब्धि न केवल गीता शेखावत के लिए, बल्कि जेएसपीजी कॉलेज और स्कूल ऑफ़ एजुकेशन, गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लिए भी गर्व का विषय है।