See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-23 11:11:29

जी एस यूनिवर्सिटी में बादशाह का जादू हर किसी के सर चढ़कर बोला

लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल पर बादशाह लाईव कॉन्सर्ट यूथ ने की मस्ती फुल

हापुड़। पिलखुवा  पिलखुवा स्थित जी एस यूनिवर्सिटी में शर्मा हैल्थ केयर प्राईवेट लिमिटेड की ओर बृहस्पतिवार की देर रात तक आयोजित ' बादशाह लाईव कॉन्सर्ट ' में देर रात तक हजारों की तादाद में यूथ झूमते रहे। कॉन्सर्ट में रैप का जादू हर किसी के चढ़कर बोला। जी एस यूनिवर्सिटी में आयोजित  बादशाह लाईव कॉन्सर्ट में जब मंच पर बादशाहपहुंचे तो  दर्शकों का रोमांच चरम पर पहुंच गया। हर तरफ बादशाह-बादशाह की गूंज सुनाई दे रही थी। बादशाह ने सटर्डे - सटर्डे गाने से शुरुआत की और फिर वखरा स्वैग नी, लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल के एक के बाद एक सुपरहिट गानों पर अपने खास अंदाज में प्रस्तुति दी। हर गाने में बादशाह के रैप के बोल दर्शकों के दिवाना बना रहे थे। इसके बाद तेरा बज्ज मुझे जीने न दे-जीने न दे, एक हो गए हम और तुम, हैव मर्सी ऑन मी, डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे, समेत कई अन्य लोकप्रिय गीतों की नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस दी। इस दौरान दर्शक जमकर झूमते नजर आए। बादशाह के साथ गायिका शारवी यादव व बादल ने भी अच्छा साथ दिया। बादशाह अंत में मंच छोड़कर जाने तक हर तरफ वन्स मोर-वन्स मोर की आवाज गूंज रही थी। दर्शक बन गए जुगनू...श्रोता लगातार बादशाह से डीजे वाले बाबू... सुनाने की डिमांड कर रहे थे। बादशाह ने कहा कि उससे पहले आपको जुगनू बनना होगा। बादशाह ने युवाओं के मोबाइल की लाइटें ऑन करवाकर गाना सुनाया, जिस पर दर्शक झूमे और इसके बाद उनकी फरमाइश पूरी की। डीजे वाले बाबू... गाने पर युवाओं का जोश देखने लायक था। सोशल मीडिया पर लाइव दिखे बादशाह :बादशाह की परफॉर्मेंस फेसबुक लाइव में चलती रही। युवा दर्शक बादशाह के रैप पर जमकर झूमे और उन्होंने डांस की वीडियो भी लाइव चलाई। इससे उनके फेसबुक दोस्तों ने भी अपने स्थान पर बैठे-बैठे बादशाह की परफॉर्मेंस का आनंद लिया। वहीं दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखकर बादशाह बेहद खुश नजर आए। परफॉर्म करने नहीं आया हूं, बल्कि पार्टी करने आया हूं डीजे वाले बाबू फेम रैपर बादशाह ने अपने दिलकश अंदाज से जी एस यूनिवर्सिटी में आयोजित बादशाह लाईव कॉन्सर्ट ' में अपनी मस्ती से श्रोताओं को देर रात सराबोर किए रखा। प्रशंसकों का हुजूम नाचते, गाते, झूमते रहा।बादशाह को देखने और सुनने के लिए हजारों की तादात में लोग पहुंचे  जहां तक नजर जा रही थी, दर्शक ही दर्शक नजर आ रहे थे।बादशाह ने कहा कि मैं आपके सामने परफॉर्म करने नहीं आया हूं, बल्कि पार्टी करने आया हूं तो युवाओं ने बादशाह-बादशाह कहते हुए उनका स्वागत किया। चाक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था एन एच -9 से जी एस मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक पुलिस -प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया। एसडीएम धौलाना लवी त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी पिलखुवा अनीता चौहान पूरे समय तक बादशाह लाईव कॉन्सर्ट में मौजूद रहीं। सैकड़ों पुलिस कर्मियों के संग सिक्योरिटी गार्ड और बाउंसरों यूनिवर्सिटी परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में लगे रहे।