See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:09:17

एन सी सी शिविर में कैडेटों को दिया गया शस्त्र प्रशिक्षण

शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जहांगीराबाद। नगर के शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज में 41 यू०पी० बटालियन एनसीसी बुलंदशहर के तत्वाधान में आज शस्त्र प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में सूबेदार मेजर कमलेश के साथ आए हुए पी स्टाफ के द्वारा एन सी सी कैडेटों को शस्त्र प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सी0 पी0अग्रवाल ने कैडेटों को संबोधित करते हुए बताया कि किसी भी जवान को अपने अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए भली भांति शस्त्र प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। क्योंकि भारतीय सेवा का उद्देश्य है एक गोली एक दुश्मन और यह तभी संभव है जब जवान ने शस्त्र को चलाने का प्रॉपर ट्रेनिंग लिया हो। सूबेदार मेजर कमलेश कुमार ने कहा प्रत्येक कैडेट को अच्छे स्वास्थ प्रशिक्षण लेकर अपने देश की रक्षा के लिए सेकंड लाइन ऑफ डिफेंस के लिए तैयार रहना होगा। इस अवसर पर उनके साथ हवलदार राजेंद्र सिंह हवलदार कुलदीप सिंह ने भी प्रशिक्षण में पूरा भाग लिया विद्यालय के केयरटेकर नीतीश कुमार गुप्ता के द्वारा कैडेटों को प्रतिदिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। हमें सामाजिक कार्य जैसे वृक्षारोपण, यातायात नियंत्रण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि कार्यों में भी अपनी भूमिका निश्चित करनी होगी।