See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-18 02:08:26

श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल ने फी हैल्थ चेकप कैंप लगाया

मुफ्त ओपीडी के साथ दवाइयां में जांच फ्री दी गई

बुलंदशहर रविंद्र पाल सिंह की बैठक मामन खुद में श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल  हैल्थ चेकप कैंप लगाया  ,जिसमे मुफ्त ओपीडी के साथ दवाइयां में जांच फ्री दी गई  गया ,कैम्प का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक था  । कैम्प में 120 पेसन्ट कोनिःशुल्क जाँच कर दवाएं  फी दी  डॉ पुलकित जैन व डॉ श्रुति मोहन उमियाल  जैन ने बताया कि  कैंप हर महीने लगाया जाता है इस कैंप में निशुल्क सेवाएं दी जाती है लोगों को हमारे श्री हेल्थ विंग हॉस्पिटल  से काफी राहत मिलती है साथ ही  डॉ ऋषि तोमर डॉ हनी  यादव विनोद दीपांशु लोधी पूजा इमरान  सी पी शर्मा सुमित सैनी सहित सभी लोगों का ग्रामीण वासियों ने धन्यवाद किया और कहा कि श्री हेल्थी विंग हॉस्पिटल द्वारा जो कैंप लगाया गया है इससे सभी लोगों का इलाज अच्छा हुआ है और आगे भी ऐसे ही कैंप लगता रहे