See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:58:23

बेटियां पढ़ने से वंचित न रहे, जो भी मदद होगी हम करेंग-हरेंद्र सिंह तेवतिया

बालिकाओं को 115 ट्रेक सूट का किया वितरण

हापुड़। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गढ़मुक्तेश्वर में हरेंद्र सिंह तेवतिया विधायक  गढ़मुक्तेश्वर  की अध्यक्षता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत 115 ट्रेक सूट का वितरण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं को किया गया। ट्रैक सूट वितरित करते हुए हरेंद्र तेवतिया ने कहा कि बेटा–बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी होकर परिवार, समाज व देश का नाम रोशन करें अगर बेटियों को पढ़ने में कोई भी समस्या आती है हमेशा बच्चों के साथ खड़े हैं कोई भी बेटियां पढ़ने से वंचित न रहे, और जो भी मदद होगी हम करेंगे। कार्यक्रम में स्मिता सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी हापुड़, योगेश गुप्ता खण्ड शिक्षा अधिकारी, अमित शर्मा डी0सी0, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का स्टॉफ जिला प्रोबेशन कार्यालय से पंकज यादव कनिष्ठ सहायक, मनीष द्विवेदी संरक्षण अधिकारी, रविंद्र कुमार, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।