See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-01-17 07:53:15

श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ

श्री श्याम बाबा का मंदिर को 22 फिट चौड़ा और प्रभु के आशीर्वाद से ऊंचाई रहेगी।

जहांगीरपुर। बुधवार को श्री चामुंडा मंदिर पर श्री श्याम बाबा के मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ जिसमें श्री श्याम सेवा समिति जहांगीरपुर द्वारा आचार्य अतुल कृष्ण महाराज जी, आचार्य हेमंत जी, आचार्य दीपांशु शास्त्री, आचार्य हिमांशु कौशिक, आचार्य श्री राम ने विधि विधान से हवन पूजन कराकर भक्तों को आहुत कराकर तिलक व मोली कलावा बांधकर आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर यजमान मोनू अग्रवाल परिवार के साथ ,अंशुल मंगला परिवार के साथ आदि से अनुष्ठान कराया।वहीं महिलाओं ने श्री खाटू श्याम बाबा के भजनों का नगर व क्षेत्र से आए भक्तों ने भजनों का रसपान कर धर्म लाभ उठाया।श्री चामुंडा मंदिर प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह मीणा ने बताया श्री श्याम बाबा का मंदिर को 22 फिट चौड़ा और प्रभु के आशीर्वाद से ऊंचाई रहेगी। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति के प्रबंधक राहुल बंसल, अंशुल मंगला, अमित मंगला, पवन अग्रवाल, पंछी, नरेश कश्यप, मोनू शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, कुलभूषण शर्मा, विपन मीणा, हरिओम शर्मा आदि उपस्थित रहे।